संवाद श्रोत : - मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासन ने कमर कसना सुरु कर दिया । बैठकों का दौर सुरु , स्वीप कोषांग ने किया बैठक ।।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर स्वीप कोषांग की बैठक उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई ।इस संबंध में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री कमल सिंह ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर विभिन्न माध्यमों से विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता की कवायद की जाएगी। इस संबंध में डीडीसी उज्ज्वल कुमार सिंह ने कहा कि आगामी निर्वाचन में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।विशेष तौर पर प्रिंट मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,सोशल मीडिया, व्हाटप्पस ,ट्विटर,फेसबुक,यू ट्यूब आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। बैठक में सहायक निदेशक बाल संरक्षण उदय कुमार झा,डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी, डीपीओ शिक्षा परियोजना अमरेंद्र तिवारी ,सीडीपीओ मुशहरी ग्रामीण मंजू सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें