मुजफ्फरपुर, मिठनपुरा स्थित एक निजी होटल मे जिला लोजपा अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे पत्रकार सम्मान कार्यक्रम व पार्टी के भविष्य की रणनीति को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रिंट,इलेक्ट्रौनिक व सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को मास्क, अंगवस्त्र व डायरी-पेन आदि देकर सम्मानित किया गया।जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान मीडिया के अभूतपूर्व योगदान की सराहना की। साथ ही जिले भर मे सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर जारी रखने के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की। वही राष्ट्रीय युवा महासचिव अजय कुशवाहा ने भी कोरोना काल मे पत्रकारों के योगदान की तारीफ की। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे लोजपा पूरे दमखम के साथ एनडीए की जीत के लिए उतरेगी।मौके पर प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी चंपारण राजेश पासवान, प्रदेश प्रवक्ता सह सदस्यता प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश सचिव सह नवगछिया प्रभारी,उपाध्यक्ष सह साहेबगंज विधानसभा प्रभारी राजकुमार पासवान, छात्र जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार, छात्र उपाध्यक्ष अनम्या सिंह, रंधीर सिंह, राघो सिंह व राम एकबाल कुशवाहा समेत तमाम नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता : - अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें