लॉकडाउन समाप्त होने के तुरंत बाद किसानों व नौजवानों के मसले पर “टीम अजीत कुमार” जिले में शुरू करेगी आर-पार की लड़ाई। यह घोषणा सोमवार को कांटी एवं मड़वन प्रखंड के कई गांवों में कोरोना संकट से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा व प्रभावितों को मदद करने के मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आहूत बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया।
उन्होंने कहा कि आज कोरोना संकट से हमारे इलाके के आम - आवाम बेहद परेशान है। इस त्रासदी में उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रहा है। प्रतिदिन मदद की घोषणा की जा रही है पर वह पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहा है। आज पूरा समाज भय आतंक व आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
श्री कुमार ने कहा कि इस संकट के घड़ी में सत्ता व शासन की भूमिका से लोग खुश नहीं हैं। श्री कुमार ने किसानों की दुर्दशा की चर्चा करते हुए कहा कि आज जिले के किसान जंगली जानवर के आतंक से पूरी तरह टूट चुके हैं वही नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसी स्थिति में चुप बैठना अब हम सबके लिए बेइमानी होगी।
उन्होंने कहा की लॉक डाउन समाप्त होते ही हम जिले के सभी प्रखंडों के किसान प्रतिनिधियों व नौजवानों के लिए महापंचायत बुलाकर आर पार की लड़ाई लड़ने की तिथि का ऐलान करेंगे।इस लडाई में हमारा मुद्दा होगा जंगली जानवर के आतंक से किसान मजदूर को मुक्त कराना व बेरोजगारों को रोजगार दिलाना। क्योंकि यही दोनों वर्ग आज सबसे ज़्यादा प्रताड़ित हो रहा है।
संवाददाता-अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें