अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ज़िला साहू अध्यक्ष भूपाल भारती ने कहा किभारत-चीन बार्डर पर गलवान घाटी में 20 शहीद सैनिको की शहादत बेकार नही जायगी। चीन को भारतीय सैनिकों की शहादत की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वे आज बैरिया साहू कॉलनी स्थित भारती भवन सभागार में ज़िला तैलिक समाज के तत्ववधान में आयोजित शहीद सैनिकों के सम्मान में आयोजित श्रधांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ उक्त बातें कही। उन्होंने चीन निर्मित सामानों की खरीददारी का वहिष्कार करने, व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। श्री शम्भू साह की मेंअध्यक्षता मेंआयोजित श्रधांजलि सभा को इंजीनियर शिवनंदन साह, अमरेंद्र कुमार अमर, प्रो रजनीकांत प्रसाद, विनोद साह,आशीष साहू,रंजीत कुमार साह, इंजीनियर रामएकबाल साह, रत्नेश चौधरी, विश्वनाथ गुप्ता सहित अन्य लोगों ने सभी सभी शहीदो को पुष्पाँजलि अर्पित की तथा चीन के कायरतापूर्ण हमले की निंदा की। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर शहीद आत्मा की शांति की गई।
सामाजिक दुरी बनाकर मास्क पहन कार्य कर्म का आयोजन किया गया।
संवाददाता : - अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें