संवाददाता : - राकेश कुमार
बंदरा,मुजफ्फरपुर ,आम आदमी पार्टी ने गायघाट विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर किया अहम बैठक ।।
बंदरा , मुजफ्फरपुर 21 जून 2020 को आम आदमी पार्टी गायघाट विधानसभा स्तरीय बैठक, बंदरा प्रखंड के सिमरा श्री कंठ पंचायत अंतर्गत श्री कृष्ण संस्कृत विद्यालय में बंदरा प्रखंड की महिला शक्ति अध्यक्षा श्रीमती रीता देवी के नेतृत्व में किया गया । जिसमें आसन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी की रीति नीति प्रत्याशी सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से बातचीत हुई । जिसमें पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुरूप चलते हुए पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट सुनिश्चित कराने पर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बल दिया । कार्यकर्ताओं की एकजुटता और समर्पण भाव से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि , गायघाट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने में कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण से लगे हुए हैं । और जल्द ही पूरे विधानसभा में बैनर पोस्टर वह कैंपेनिंग से प्रचार प्रसार शुरू किया जाएगा । जिसमें प्रमुखता से गायघाट विधानसभा महासचिव राकेश कुमार झा , किसान प्रकोष्ठ बंदरा अध्यक्ष श्री विनोद कुमार ठाकुर , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ युवा अध्यक्ष गुलाम जिलानी , मोहम्मद हलीम, मोहम्मद असगर , दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमल राम , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रीता देवी , महिला शक्ति सचिव प्रेम शिला देवी , मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुशेश्वर साहनी , अति पिछड़ा सेल के किशन साहू , बड़गांव से पंकज कुमार, बबलू कुमार , बिंदु राम , मनोज राम , मतलूपुर पंचायत अध्यक्ष राजा झा , अध्यक्ष मुकेश कुमार, तेपरी पंचायत अध्यक्ष विनोद राम , बड़गांव पंचायत अध्यक्ष गणेश शाह, पीरा पुर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार , हत्था पंचायत अध्यक्ष राहुल कुमार निराला ने भी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत प्रकाश डाला । बैठक के समापन में गायघाट विधानसभा अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने कहा कि गायघाट विधानसभा की जनता पिछले कई चुनावों से बार-बार प्रत्याशियों को बदल कर नेतृत्व दे रही है । लेकिन कोई भी नेता जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतर रहे हैं । इस बार गायघाट की कुड़ी पीढ़ी जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है । और समर्पित भाव से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए कटिबद्ध दिखती है । कार्यकर्ताओं को एकजुटता से अथक प्रयास करना है । साथ ही साथ तमाम पार्टी के पदाधिकारियों ने गलवान घाटी में शहीद भारतीय वीर सपूतों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया, और चीनी सामानों का सामूहिक बहिष्कार करने के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प लिया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें