बिहार में कोरोना बम के फटने का सिलसिला जारी , 2328 नय मरीज के साथ कुल पॉजिटिव 45 हजार पार ।।

मुजफ्फरपुर : जिला समेत पूरे बिहार में कोरोनावायरस का कहर जारी है । बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक,27 जुलाई के 800 और 28 जुलाई को मिले 1528 न‌ए मरीजों को मिलाकर कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गई है ।
विज्ञापन ........

   गौरतलब है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट से आम अवाम को राहत नहीं मिली । पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से 2328 न‌ए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं ।भले ही यहां रिकवरी रेट साठ प्रतिशत से अधिक है, लेकिन संक्रमण का बढ़ता स्तर बेहद चिंताजनक स्थिति है । संक्रमण के मामले में पटना की स्थिति बेहद ख़तरनाक है । यहां सर्वाधिक 337 न‌ए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं ।
विज्ञापन ..........
वहीं अररिया में 48, अरवल में 22, औरंगाबाद में 109, बांका में 20, बेगुसराय में 70, भागलपुर में 57, भोजपुर में 161, बक्सर में 59, दरभंगा में 21, पूर्वी चंपारण में 76, गया में 72, गोपालगंज में 42, जमुई में 24, जहानाबाद में 38, कैमूर में 37, कटिहार में 65, खगड़िया में 59, किशनगंज में 40, लखीसराय में 9, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 33, मुंगेर में 37, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 116, नवादा में 29, पूर्णिया में 70, रोहतास में 124, सहरसा में 32, समस्तीपुर में 49, सारण में 120, शेखपुरा में 25, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 12, सिवान में 53, सुपौल में 30, वैशाली में 54 और पश्चिमी चंपारण में 97 न‌ए मरीज़ सामने आए हैं ।
विज्ञापन............
वहीं राय बरेली, उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति, जिनका सैंपल रोहतास से लिया गया था,वे भी पोजिटिव पाए गए हैं ।
विज्ञापन ...........
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करते हुए समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही उनके काॅन्टेक्ट चेन की भी गहन तहकीकात की जा रही है ।।
               
                              संवाददाता   :-   कुन्दन कुमार
                                      (मुजफ्फरपुर, बिहार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें