विश्व साक्षरता दिवस पर सभी जेलों में बंद कैदियों को साक्षर बनाने के लिए ऑनलाइन साक्षरता मिशन का सुरुआत किया गया ।।

मुजफ्फरपुर , 08 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर महा- निरीक्षक ,कारा एवं सुधार सेवाएं द्वारा बिहार के सभी 59 काराओं में ऑनलाइन साक्षरता मिशन का  शुभारंभ किया गया।
 इसके तहत शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर के निरक्षर 637 सजावार एवं विचाराधीन बंदियों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष कुल 175 बंदियों को साक्षर बनाया गया है ।तथा 70 बंदियों का NIOS  में नामांकित कराया गया।उस अवसर पर कारा महानिरीक्षक ने कहा कि प्रत्येक कारा का यह लक्ष्य होना चाहिए कि कारा में प्रवेश पाने वाला प्रत्येक बंदी जब कारा से बाहर जाए तो वह साक्षर होना चाहिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षु अधीक्षक श्रीमती बबीता एवं प्रोग्रामर लोकेश कुमार उपस्थित थे।

                           संवादश्रोत :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें