संवाददाता :- प्रेम शंकर कुमार
मुजफ्फरपुर ,शहवाजपुर मुखिया पति द्वारा जरूरतमंदों को 2500 से अधिक कम्बल का किया गया वितरण ।।
मुजफ्फरपुर , शाहबाजपुर पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद एनायत ने गरीब एवंं जरूरतमंद को कंबल देकर इस ठंड में उन्हें ठंड से बचने का, बहुत ही बड़ा मदद गरीबों को किया है ।जिससे इस सर्द के मौसम में गरीबों को ठंड की मार नहीं खेलनी परे। ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण करते हुए, मोहम्मद एनायत समाजसेवी सह मुखिया पती ने कहा कि यह कंबल गरीबों को ठंड से सिकुड़ते देख हमने बांटने का काम किया है । अभी तक कुल 2500 से ज्यादा कंबल वितरण कर चुके हैं। अगर जरूरत पड़ी तो और भी मंगवा कर बटवाया जाएगा। मोहम्मद एनायत नेे कहा की बहुत सारेे गरीब मजदूर जो सड़क के किनारेे सो जाते हैं । जिन्हें कोई सहारा देने वाला नहीं होता है, जिन्हें ठंड की मार झेलनी पड़ती है, उनके लिए अगर जरूरत पड़ी तो हम अलाव की भी व्यवस्था करने का काम करेंगे । एवं इन गरीबों को एवं असहाय व को इस ठंड से बचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें