मीनापुर के अलिनेउरा पंचायत के डीलर जितेन्द्र कुमार ने नवंबर के फ्री वाला राशन अंगूठा लगवाकर नही देने पर लाभुकों का गुस्सा



मीनापुर प्रखण्ड अंतर्गत अलिनेउरा पंचायत के डीलर जितेन्द्र कुमार नवंबर 2020 के राशन अनूठा लगवाकर नही दिया तथा  बेच लिया जिससे ग्रमीणों ने छात्र राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमन पटेल के नेतृव में तीन दर्जन के करीब ग्रामीणों ने अनुमंडल अधिकारी,जिला अधिकारी ,खाद्य उपभोगता एवं संरक्षण मंत्री को लिखित शिकायत किया ।
आवेदन में आरोप लगाया कि मीनापुर आपूर्ति पदाधिकारी के मिली भगत से मीनापुर के अलिनेउरा पंचायत के डीलर जितेन्द्र कुमार अंगूठा लगवा लिया और राशन भी नही दिया उसके बाबजूद भी डीलर पर कोई करवाई नही किया ।
छात्र राजद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमन पटेल ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर डीलर पर करवाई नही हुआ तो ग्रामीणों के सहयोग से प्रखण्ड कार्यालय का घेराव करेंगे मीनापुर शिवहर मार्ग को जाम किया जाएगा।
ग्रामीणों में नीतू देवी,विभा देवी,उषा देवी,वनारषि देवी,मनीष कुमार सहित तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण थे।
                         संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें