मुजफ्फरपुर जिले के कई सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया ।। बोचहा :- बल्थी रसूलपुर पंचायत के, पंचायत भवन में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को झंडा तोलन किया गया वर्तमान मुखिया ममता कुमारी गुप्ता पति दिलीप कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में किया गया मौके पर वार्ड रंजीत कुमार रजक, मोहम्मद रियाज, राजू राय ,गणेश मिश्रा, गनौर महतो उप मुखिया समेत कई लोग मौजूद रहे ।
जीविका ऑफिस में झंडा तोलन किया गया । औराई मुजफ्फरपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को जीविका ऑफिस औराई के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया जिसका अध्यक्षता सी .एम. रागिनी कुमारी ने किया मौके पर मौजूद वी.ओ पार्वती कुमार,अरूप कुमार , शकुंतला देवी , बसंत कुमार रूप इत्यादि लोग मौजूद थे ।
स्कूल में झंडोत्तोलन किया गया। । बोचहा :-प्रखंड अंतर्गत आदि गोपालपुर के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदि गोपालपुर में प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहनी के अध्यक्षता में झंडोत्तोलन किया गया, जिसमें शिक्षक आनंद मोहन शर्मा, शिक्षक सुभाष कुमार मिश्रा, शिक्षक प्रेमलता कुमारी ,व ग्रामीण विकास कुमार ,गुड्डू कुमार तिवारी, वार्ड मेंबर आदि मौजूद थे ।
औराई आई बी पर झंडा तोलन किया गया । औराई उत्तरी मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार की अध्यक्षता में औराई आई बी पर झंडा तोलन किया गया जिसमें मौके पर मौजूद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार औराई उतरी महामंत्री महादेव राय ग्रामीण ऋषि कुमार आदि मौजूद थे ।
ऐसे ही तमाम संस्थाओं में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया ।
संवाददाता :- रौशन कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें