जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।



  

 निरीक्षण के क्रम में समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखा यथा- राजस्व शाखा, पंचायती राज शाखा ,जिला भू अर्जन शाखा, उत्पाद एवं मद्य निषेध शाखा, जिला परिवहन, जनसंपर्क शाखा, आपदा शाखा, नीलाम पत्र शाखा जिला अभिलेखागार  के े साथ विभिन्न शाखाओं का उन्होंने निरीक्षण किया।
 अपर समाहर्ता राजेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ मौके पर उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी शाखा प्रधानों और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मी स-समय कार्यालय आना सुनिश्चित करेंगे। लेट-लतीफी नहीं चलेगी। आगे भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। बिना कारण कोई भी अनुपस्थित पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा अभिषेक कुमार ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है।
                 संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें