औराई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत औराई पीएचसी में पीएचसी प्रभारी की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का शुभारंभ किया।

 व्यापक पैमाने पर राज्य और केंद्र सरकार की मदद से आम लोगों के लिए टीकाकरण की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आम जन को सूचित हो कि कोरोना वैक्सीन का टीका एक पूर्णतया सुरक्षित व सरल प्रक्रिया है। किसी भी भ्रामक खबरों से बचें एवं स्वस्थ सामाजिक व्यवस्था के लिए राज्य व देश हित में कोरोना  का टीका अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाएं।।
ज्ञात हो कि यह टीका सर्वप्रथम वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति के बाद आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा।।
हमने पीएचसी प्रभारी समेत तमाम पदाधिकारियों  एवं कर्मचारियों  को  निष्ठा पूर्वक  जनता की सेवा और पूरी तन्मयता और लगन के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन करने का आदेश भी दिया।।
                            संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें