संवाददाता :- प्रेम शंकर
सीतामढ़ी , शराब मामले में छापा मारने गई पुलिस पर हमला , तस्करों ने एसआई को मारी गोली,एस आई ने घटना स्थल पर ही तोड़ा दम , एक चौकीदार भी घायल ।
सीतामढ़ी , बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर ही दिख रहा है । बड़े पैमाने पर शराब का अवैध धंधा गांव गांव में जारी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस धंधे में सफेदपोश खाकी धारी भी इस धंधे में मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। कई जगह से पुलिस द्वारा शराब के खेप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का मामला भी सामने आ चुका है। जिसके कारण अपराध दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। शराबबंदी संबंधित सरकार के किसी भी आदेश का पालन धरातल पर कहीं भी नहीं दिख रहा है। शराब माफिया का ऐसा आतंक बना हुआ है कि अगर उसके खिलाफ कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है।उसका मर्डर करवा दिया जाता है । प्रशासन भी किसी अन्य लोगों को जो सामान्य जीवन यापन व्यतीत कर रहे हैं। या शराब की लत के कारण कभी शराब पीते हैं उन्हें उठाकर ले जाती है लेकिन शराब माफियाओं पर कोई भी कार्रवाई करने से पुलिस बचती दिखाई देती ह। इसका एक बड़ा कारण यह भी है जिस प्रकार से सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया था कि जिस थाने के अंतर्गत सराव शराब पकड़ा जाएगा क्षेत्र के थानाध्यक्ष के ऊपर ही कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर कई थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में शराब जैसे मामले मैं कार्रवाई करने से भी बचते दिखे शराब माफिया का आलम अब यह हो गया है कि , बुधवार को सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना अंतर्गत कुंवारी मदन गांव में शराब की सूचना मिलने पर छापामारी करने पहुंची पुलिस और तस्करों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। तस्करों का ऐसा साहस बढ़ गया कि तस्करों के समूह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें मेजरगंज थाना के एसआई दिनेश राम की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि क्वारी गांव में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब रखे हुए थे जिसकी था जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई जिसके बाद थाना के एसआई दिनेश राम पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे जो है दिनेश राम छापामारी करना शुरू किए उन पर हमला बोल दिया। पहले मारपीट की गई फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई गोली लगने से एक चौकीदार भी घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में तस्कर रंजन सिंह को भी गोली लगी है उसके भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । हालांकि पुलिस का कहना है कि अपराधी तस्कर की गोली से ही रंजन सिंह की मौत हुई है इस घटना के बाद एसपी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गए।
संवाददाता :- प्रेम शंकर
संवाददाता :- प्रेम शंकर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें