सामूहिक विवाह में 21 जोड़े हुए एक दूजे के ।

पूर्वी चंपारण :- रामगढ़वा में 21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, हजारों की संख्या में लोगों ने आर्शीवाद देकर वर-वधू के खुशहाल जीवन कि कामना की।

मेघा फाउंडेशन के बैनर तले हुआ नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
 गरीब माता-पिता को बेटियों के हाथ पीले करने में आ रही असमर्थता करेंगे दूर- महेश पटेल


रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के सकरार हाई स्कूल प्रांगण में रविवार को आयोजित नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में । मेघा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस शादी समारोह में आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फेरे की रस्म अदा कराई गई। इससे पहले वर- वधू ने एक-दूसरे को जयमाला डाला, तो तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। बड़ी संख्या प्रबुद्ध वर्ग के लोग वर-वधू को आर्शीवाद देने पहुंचे थे। लोगों ने वर-वधू को आर्शीवाद देकर खुशहाल व मंगलमय जीवन कि कामना की। विवाह शुरू होने से लेकर समाप्ति तक महिलाओं ने मंगल गीत से समा बांधे रखा। वहीं  फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने वर-वधू पर पुष्प कि वर्षा भी की। स्थानीय कलाकारों ने भी विवाह पर एक-से-बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। ज्ञात हो कि कि इस अनोखे विवाह को देखने के लिए रामगढ़वा के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे थे। क्योंकि, यहां पर इस प्रकार का यह दूसरा आयोजन हुआ है। फाउंडेशन के अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि फाउंडेशन ने चंपारण में सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत कर दी है। इस तरह का आयोजन अब प्रतिवर्ष होगा। उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी कराने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है। गरीब माता-पिता को बेटियों के हाथ पीले करने में आ रही  परेशानियों को दूर करने में फाउंडेशन  हर संभव कोशिश करेगा। सचिव राकेश कुमार ने समारोह को एतिहासिक बताया और इस प्रकार के कार्यक्रम को प्रतिवर्ष कराने पर जोर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक इंजीनियर शशि भूषण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रत्न सिंह पटेल, कुणाल सिंह पटेल, मुखिया चंद्रिका प्रसाद आर्य, प्रकाश चौधरी, पूर्व मुखिया बालकिशोर प्रसाद, पवन प्रियदर्शी, राज किशोर ठाकुर, प्रखंड प्रमुख शिव कुमारी यादव, पूर्व मुखिया व प्रखंड प्रमुख पति प्रेमचंद यादव,सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश गुप्ता, जय किशोर यादव तथा बबलू सिंह आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आगत अतिथियों को प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर एवं फूल की माला पहना कर सम्मानित किया गया। उसके बाद वर-वधू जयमाला पहना कर एक दूसरे  के हुए। जिसके गवाह बने हजारों लोग, इस शादी समारोह में दहेज के रूप में  ब्रजेश गुप्ता, श्री राम गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद भारतीय वस्त्रालय,मिलन जी कपड़ा दुकान, श्याम जी कपड़ा दुकान, दीनबंधु प्रसाद कपड़ा दुकान, बच्चा जी कपड़ा दुकान, जगदीश प्रसाद, गोविंद जी बलिराम सर्राफ, प्रदीप जी होलसेल किराना दुकान, शंभू जी रेल ब्रांड, मुखिया जैल सिंह, विधायक शशि भूषण सिंह,पंकज कुमार पांडे उर्फ लोहा पांडे, प्रकाश चौधरी आदि लोगों के द्वारा वस्त्र व अन्य उपहार दिए गए। उपहार मिलने के बाद वर-वधू दोनों प्रसन्न चित्त नजर आ रहे थे। वही पूर्व मुखिया प्रेमचंद यादव के द्वारा आगत सभी बारातियों व अतिथियों के लिए नाश्ता का प्रबंध कराया गया था. इसके अलावा रामगढ़वा सहित नेपाल के  ठाकुर जी के परम भक्त अशोक कुमार चौरसिया सहित अन्य लोगों ने भी आर्थिक सहयोग देकर  पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने आगे भी मदद करने का भरोसा दिया।
इस शादी समारोह को कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए संपन्न कराया गया।

 ये हुए एक दूसरे के संग-

चंदन कुमार संग प्रीति, परशुराम कुमार संग ललिता कुमारी, ओम शांति संग अवध किशोर, चन्दनी कुमारी संग सुखाडी पासवान, पिंकी कुमारी संग अरविंद, नेहा कुमारी संग दिलीप कुमार, शोभा कुमारी संग सुनील कुमार, मुन्नी कुमारी, करीमन कुमार, जय कुमार संग रुणा कुमारी एक दूसरे के हुए।
मौके पर रामगढ़वा अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार , पंटोका एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट एवं एसएसबी के जवान, श्री राम गुप्ता, एम के मिशन हाई स्कूल के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा, प्रोफेसर अरुण पंडित, नेवी के इंजीनियर रोहण राज, योगेंद्र यादव, रमेश पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश गुप्ता, उपसरपंच श्री राम गुप्ता, प्रेम कुमार जादूगर, राजन कुमार गुप्ता, धीरज गुप्ता, संगीत शिक्षक संजय कुमार दास, राधा प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख मोहम्मद इजहार हुसैन, शिक्षक राकेश कुमार, प्रभु चंद्र यादव सहित  हजारों की तादाद में अन्य माता बहने एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
                       संबाददाता-डी एन कुशवाहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें