मोतिहारी बिपक्षी दलों के बाद अब लोजपा ने भी उठाया शराबबंदी के मसला । लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के शराबबंदी का जमकर उड़ाया मजाक ।
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने शराबबंदी को बताया पूरी तरह फेल घर घर मे हो रही है शराब की होम डिलीवरी । आने वाले दो सालों में सभी पिने वालो की किडनी होगी खराब ।
नकली शराब के कारोबार से लोग होंगे बीमार व नही मिलेगी लोगों को हॉस्पिटल में जगह अब पहले से डेढ़ गुने लोग अधिक पी रहे है शराब ।
मोतिहारी में आयोजित प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का अभिनंदन समारोह ,कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच राजू तिवारी ने सम्बोधन के दौरान चुटकीले अंदाज में शराबबंदी पर ये बातें कही ।
संवाददाता :- सोमेश्वर कुमार।
(हरसिद्धि , मोतीहारी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें