माध्याह भोजन खा जाने वाले शिक्षकों से वसूल होंगे सात करोड़ रुपये ।

एमडीएम खा जाने वाले शिक्षकों से वसूल होंगे 7 करोड़ ।
जाने कब से बच्चों के निवाले को खाने वाले मुज़फ्फरपु र  जिले समेत सूबे  के तमाम आरोपी शिक्षकों से  वसूल होंगे 7 करोड़ से अधिक की राशि होगी । मध्यान भोजन योजना में अनियमितता का खुलासा बच्चों की संख्या और ऑनलाइन पंजीयन से हुआ था यह मामला पिछले वित्तीय वर्ष लॉक डाउन से पहले का है। जिले समेत सूबे के विभिन्न जिलों में 40 से 50 लाख की राशि की वसूली के संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया है । स्कूल प्रधानाध्यापक,व प्रभारी से इस राशि वसूली की जानी है । वही मुजफ्फरपुर जिले में  मध्याह भोजन का 40 लाख से अधिक की वसूली इस आदेश के तहत की जानी है । इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्चों की संख्या में अंतर पर जांच के बाद सामने आया मामला स्कूल में भौतिक जांच में इसकी उपस्थिति 50 प्रतिसत रहती थी वहां मध्या भोजन में 80 प्रतिसत के बच्चे को दिखाया जाता था । वही जिले के डी. ई .ओ अब्दुल  सलाम अंसारी ने बताया कि के 18-19 व 19-20 का का यह मामला है।मध्याह भोजन की रिपोर्ट ऑनलाइन हर दिन जाती है। जिसके तहत ही स्कूल वाले बच्चों की संख्या भेजनी होती है, लगातार ये  विद्यालय में 55 से 60बच्चे उपस्थित रहते थे जहां 200 से 300 बच्चों की संख्या दिखाई जाती उसी स्कूल पर शिक्षको से रुपये इसी डेटा को मिला रुपये की वसूली की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें