बगहा: मंगलवार उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के काफिले के साथ चल रही बगहा पुलिस स्कॉट वैन मंगलवार को बाइक वाले को बचाने के बचाने के चक्कर मे बाइक से टकराकर पलट गई.।हादसे में बाइक सवार समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है. घायलों को इलाज के लिए बगहा में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया। बाइक सवार घायल हो गया
घटना बगहा नगर थाना क्षेत्र के टेंगराहा पूल के समीप की है. रेणु देवी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत भाजपा के अन्य नेता चिउटाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में आए थे. डिप्टी सीएम को स्कॉट कर लौटने के दौरान हादसा हुआ. पुलिस वैन की टक्कर एक बाइक सवार से हो गई. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया पीड़ित परिजनों से मिलने आए थे भाजपा नेता
चिउटाहा थाना क्षेत्र की एक आदिवासी छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी ,भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया, इसके साथ ही मामले में स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिया गया.घायलों सभी का चल रहा इलाज
बताया जाता है कि पुलिस कार मलपुरवा के समीप टेंगराहा पूल के पास पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, तत्काल एम्बुलेंस बुलाया गया और घायल पुलिसकर्मियों और बाइक सवार को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, सभी का इलाज चल रहा है. कुछ पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं.वहीं बाइक सवार को ज्यादा चोट लगी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें