पिछले 24 घंटे में राज्य में कोराना के 6059 नए मामले सामने आये हैं। जबकि बिहार में 104 लोगों की मौत कोराना से हुई हैं। अब राज्य में कुल संक्रमित हो की संख्या 58,610 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 4,143 पहुंच गया है।
बिहार में तेजी से घटी कोरोना की रफ्तार, जानें अपने जिले का हाल।
अररिया में 198,
अरवल में 53,
औरंगाबाद में 227,
बांका में 31,
बेगूसरय में 335,
भागलपुर में 261,
भोजपुर में 39,
बक्सर में 41,
दरभंगा में 95,
पूर्वी चंपारण में 142,
गया में 259,
गोपालगंज में 194,
जमुई में 70,
जहानाबाद में 39,
कैमूर में 24,
कटिहार में 106,
खगड़िया में 37,
किशनगंज में 134,
लखीसराय में 41,
मधेपुरा में 132,
मधुबनी में 247,
मुंगेर में 117,
मुजफ्फरपुर में 178,
नालंदा में 212,
नवादा में 69,
पटना में 1244,
पूर्णिया में163,
रोहतास में 34,
सहरसा में 120,
समस्तीपुर में 175,
सारण में 177,
शेखपुरा में 40,
शिवहर में 40,
सीतामढ़ी में 107,
सीवान में 94,
सुपौल में 278,
वैशाली में 119,
पश्चिमी चंपारण में 128.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें