माननीय प्रभारी मंत्री मुजफ्फरपुर ,श्री मुकेश सहनी ने आज एसकेएमसीएच स्थित पीकू वार्ड में इलाजरत बच्चों एवं पीकू वार्ड में इलाज के मद्देनजर सुनिश्चित की गई स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों के परिजनों से उनका हाल-चाल भी पूछा। निरीक्षण के क्रम में मंत्री जी संतुष्ठ दिखे।
इसके पूर्व माननीय मंत्री महोदय एसकेएमसीएच अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में एसकेएमसीएच के चिकित्सकों, अधीक्षक, शिशु रोग विशेषज्ञ और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि इलाज हेतु भर्ती किए गए बच्चों के समुचित इलाज में किसी भी तरह की कोई कोताही न हो। सभी चिकित्सक अपने कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीरता बरतें।
उन्होंने सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर को निर्देशित किया कि इस बीमारी पर नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक करवाई अविलंब करना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिया कि इसे लेकर आम जनमानस में व्यापक जन- जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि लोग जागरूक हो सके।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोपाल सहनी ने बताया कि पीकू वार्ड में मुजफ्फरपुर सहित आसपास के अन्य जिलों के मरीजों की इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। पूरी तत्परता/मुस्तैदी के साथ बच्चों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने आम जनों से अपील भी की है कि पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। कहा कि यदि किसी बच्चे में लक्षण दिखे तो शीघ्र ही निकट के सरकारी अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया जाय। कहा कि स्थिति पूरी नियंत्रण में है। इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
मौके पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण अशोक कुमार सिंह ,एसकेएमसीएच अधीक्षक बाबू साहेब झा, चिकित्सक गण, नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ,जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें