उत्पाद बिभाग ने छापेमारी कर करोबारी समेत लाखो के शराब बरामद ।
मुज़फ्फरपुर:- जिले के पियर थाना अंतर्गत हरपुर गाँव मे रविबार को उत्पात विभाग द्वार पियर थाना के सहयोग से छापामारी की गई ।जहां से शराब कारोबारी जितेश कुमार उर्फ मंतोष के घर पर छापेमारी की गई,जहां से 198 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।घटना स्थल से शराब कारोबारी जितेश कुमार उर्फ मंतोष को गिरफ्तार किया गया।
वही दूसरा शराब कारोबारी राकेश महतो के घर पर भी छापेमारी की गई ,जहां से 76 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।वही राकेश महतो पर फरार अभियोग दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त जितेश कुमार से पूछताछ से पता चला कि मुख्य कारोबारी एवं आपूर्तिकर्ता हरपुर निवासी सुजीत गौस्वामी है जो अभी फरार चल रहा है। वही उत्पाद बिभाग ने बताया कि फरार करोबारी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें