महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में गहना जेवर के साथ कीमती सामान लेकर नहीं आएं:-प्रधानपुजारी पं.विनय पाठक ।

महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में गहना जेवर के साथ कीमती सामान लेकर नहीं आएं:-प्रधानपुजारी पं.विनय पाठक ।


मुज़फ़्फ़रपुर- महाशिवरात्रि को लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में शनिवार को सेवादल के प्रतिनिधियों के साथ मंदिर प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें भक्तों से अपील करते हुए मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन कोई भी श्रद्धालु मंदिर में गहना व जेवर के साथ कीमती सामान लेकर नहीं आएं। उन्होंने कहा कि सुबह से रात तक हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में होती है। श्रद्धालु आसानी से बाबा का जलाभिषेक करें, इसके लिए सेवा दल के सदस्य मंदिर के गर्भ गृह से लेकर मुख्य द्वार तक पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। इस मौके पर वंदे मातरम सेवा मंच के राजीव सत्यम व अरुण मेहता, नव संचेतन से पंकज कुमार व राजीव कुमार, बंगलामुखी से नंदु कुमार, गणेश कुमार राकेश रंजन, राघवेंद्र कुमार, रुद्र सेवा दल के नीरज कुमार एवं सत्य शिव सेवा संस्थान के महेश सर्राफ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें