मंगल पांडे ,स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार पहुंचे एसकेएमसीएच, स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक किया ।

चिकित्सक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी गंभीरता पूर्वक और पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें।सरकार माकूल चिकित्सीए व्यवस्था की उपलब्धता की दिशा में कृत संकल्पित होकर लगातार कार्य कर रही है। उक्त बात श्री मंगल पांडे ,स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के द्वारा एसकेएमसीएच सभागार में एईएस पर  समीक्षात्मक बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए प्रयास सराहनीय है ।कहा कि वर्तमान में तापमान और उमस में वृद्धि को देखते हुए अलर्ट रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य, विभाग जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की आपसी समन्वय के साथ चलाए जा रहे अभियान को जारी रखने की जरूरत है। किसी भी सूरत में लापरवाही और  कोताही नहीं चलेगी। उन्होंने  एसकेएमसीएच  में भर्ती मरीजों की संख्या,एईएस प्रोटोकॉल,  रेफरल सिस्टम, दवाओं की उपलब्धता इत्यादि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।
 इसके पूर्व उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने एईएस को लेकर किए जा रहे कार्यों के विस्तृत जानकारी दी।वही केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
 बैठक में स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 2022 में जनवरी से लेकर अभी तक मुजफ्फरपुर जिला में कुल 38 केस  आये जबकि अन्य जिलों को मिलाकर कुल 58 मरीज सामने आए। मुजफ्फरपुर जिला में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई।
माह जनवरी से लेकर अभी तक किये गए सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी माननीय मंत्री जी को दी गई।एईएस कोर कमिटी, नियंत्रण हेतु बनाई गई विभिन्न समितियां, प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन, जन जागरूकता अभियान, त्वरित परिवहन सेवा, माकूल चिकित्सीय व्यवस्था की उपलब्धता ,नियंत्रण कक्ष दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता इत्यादि के संबंध में  बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराई। 
बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, प्राचार्य :- एसकेएमसीएच, अधीक्षक एसकेएमसीएच, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर, एसीएमओ ,डीपीएम, डॉक्टर गोपाल सहनी, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित सभी चिकित्सक एवं कांटी, बोचहां, मुशहरी मोतीपुर,मीनापुर और पारु के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ प्रबंधक उपस्थित थे।

                             टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें