*महज 02 घंटे के अंदर लूटकांड में संलिप्त 01 अपराधी गिरफ्तार वही लूटी गई ऑटो बरामद।*
एस०के०सिंह-प्रबंध संपादक
मौर्यध्वज एक्सप्रेस
दिनांक-25.01.2026 को सुगौली थानान्तर्गत गुप्त सूचना मिली कि चार अज्ञात व्यक्ति द्वारा विशुनपुरा रोड बेलईठ के पास से ऑटो चालक को चाकू मारकर ऑटो लुट कर लुटेरे बेत्तिया के तरफ भाग रहे है। इस सूचना को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 को अवगत कराते हुए सुगौली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेत्तिया से उक्त व्यक्ति को लुटी गई ऑटो एवं घटना मे संलिप्त एक व्यक्ति सौरभ कुमार शुक्ला को एक पल्सर मोटरसाईकिल के साथ महज 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि इनके एवं 03 अन्य व्यक्ति के द्वारा संयुक्त रूप से ऑटो चालक को चाकू मारकर ऑटो लुटा गया था। अन्य तीनों व्यक्तियो की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस सदर्भ में सुगौली थाना काड सं0-38/26 दर्ज कर। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारीः-
1. सौरभ कुमार शुक्ला, पे० आनंद कुमार शुक्ला, सा० नौगांवा शुकुल टोला, थाना-योगापट्टी, पूर्वी जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
> बरामदगीः-
01 लुटी गई ऑटो रजि० नं०-BR05PB8752
02 एक पल्सर मोटरसाईकिल रजि० न०-BR22BR2848
> सौरभ कुमार शुक्ला का अपराधिक इतिहासः-
01. बेतिया मुफ्फसिल थाना कांड सं0-757/22 (हत्या)
02. योगापट्टी थाना कांड सं0-232/24 (लुट)
छापामारी दलः-
01. श्री दिलीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 मोतिहारी।
02. पु०अ०नि० अनीष कुमार सिंह, सुगौली थानाध्यक्ष मोतिहारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें