मुज़फ़्फ़रपुर के लिए कुल 841 योजनाओ का शिलान्यास एवं उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से करेंगे ।

मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार   26 अक्टूबर 2019 को पूर्वाहन 10.50 बजे  माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जल-जीवन- हरियाली योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम निर्धारित है।जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे राज्य में विस्वान के माध्यम से लाइव वेबकास्ट तथा टीवी टेलीकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य समारोह का आयोजन  जुब्बा साहनी पार्क स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में साढ़े दस बजे से होगा। जिला मुख्यालय के साथ -साथ प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगें।कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत  सभी कर्मचारी और पदाधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।पंचायत स्तर के कार्यक्रम में  विकास मित्र,आंगनवाड़ी सेविका -सहायिका ,आशा ,टोला सेवक एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने,जल को प्रदूषणमुक्त रखने,इसके स्तर को संतुलित बनाएं रखने,पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने,हरित आच्छादन को बढ़ावा देने,नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग  एवं ऊर्जा की बचत करने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। जल -जीवन- हरियाली योजना के तहत वर्षा जल संचयन संरचना,तलाब,आहार ,पईन का जीणोद्धार, सोख्ता निर्माण आदि से संबंधित योजनाएं विभिन्न विभागों द्वारा लिया गया है। उक्त कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के अधिकांश कार्यो को  मनरेगा के अंतर्गत क्रियान्वित  किया जाना है। मुजफ्फरपुर जिले में शिलान्यास/उद्घाटन के लिये कुल 841 योजनाएं ली गई है।जिसमे अकेले ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 557 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है।वही ,भवन निर्माण के अंतर्गत 145 ,नगर विकास -30 ऊर्जा विभाग-02 लघु जल संसाधन द्वारा 31,पशु एवं मत्स्य द्वारा 40,पीएचईडी -21 कृषि -14 वन विभाग द्वारा 01 योजनाएं ली गई है। इस तरह से कुल 841 योजनाएं ली गई है। जिलास्तरीय कार्यक्रम(आम्रपाली ऑडिटोरियम-10.30 बजे) की अध्यक्षता श्री श्याम रजक ,माननीय मंत्री उद्योग विभाग- सह-प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें