स्कूल की माँगों को लेकर पूर्व मंत्री ने किया समीक्षा बैठक।


 मुज़फ़्फ़रपुर, काँटी विद्यालय बिहिन टोले कस्बों में सरकार शीघ्र विद्यालय स्थापित करावे: ई0 अजीत
मुजफ्फरपुर काँटी क्षेत्र के कई ऐसे सुदूर ग्रामीण इलाके हैं जहां गरीब बस्ती में आजादी के  70 वर्ष बाद भी  बच्चों को पढ़ने का  समुचित व्यवस्था नहीं है। सरकार वैसे टोले कस्बों का शीघ्र सर्वे कराकर वहां विद्यालय खोले ताकि गरीब के बच्चे समुचित शिक्षा ग्रहण कर सकें।                 उक्त बातें शुक्रवार को क्षेत्र के साईन भेड़िया टोला दलित वस्ती, पानापुर हवेली टोले दामोदरी मे लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ई0अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा की काँटी विधानसभा क्षेत्र में आज भी लगभग 1 दर्जन से अधिक टोले- कस्बे विद्यालय विहीन  है, जहां बच्चों के पढ़ाई के लिए विद्यालय नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मैंअपने विधायकी  काल में वैसे जगहों पर  नया विद्यालय का स्थापना कराने का प्रयास किया था, लेकिन बेईमान अधिकारियों के असहयोग के कारण मैं सफल नहीं हो पाया। जिसका आज मुझे बेहद अफसोस है। उन्होंने लोगों से  कहा कि मैं लड़कर हर हालत में बच्चों के लिए नए विद्यालय का स्थापना कराऊंगा। उन्होंने विद्युत समस्या का निदान दिसंबर तक हर हालत में कराने का भी लोगों को भरोसा दिलाया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने  पूर्व मंत्री से  प्रधानमंत्री आवास योजना का समुचित लाभ नहीं मिलने,  सामाजिक सुरक्षा पेंशन से अधिकतर वृद्ध को वंचित रहने एवं कन्या विवाह योजना की राशि वर्षों से नहीं मिलने की शिकायत की। पूर्व मंत्री ने उनके शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि छठ पर्व के तुरंत बाद हम आपके साथ डीएम से मिलेंगे एवं आपके समस्या का निदान कराएंगे।
 सभा की अध्यक्षता शिव चंद्र पासवान एवं मोहम्मद अंजार ने किया। इस अवसर पर सभा को सुमन कुमार सिंह ,अच्छेलाल पासवान, शंकर पासवान, रामप्रवेश पासवान, संजय पासवान, मोहम्मद अब्दुल्लाह अंसारी, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद आलम, मोहम्मद लालबाबू, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद इश्तियाक आदि  ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें