सौचालय निर्माण की राशि भुगतान में हो रहे विलम्ब को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

 मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण से संबंधित योग्ग लाभुकों के प्रोत्साहन राशि मे भुगतान में हो रहे विलब को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला समन्वयक को हिदायत दी है कि निर्धारित अवधि के अंदर योग्ग लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करें।इस आलोक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत योग्ग लाभुकों के प्रोत्साहन राशि के त्वरित भुगतान हेतु जिला जल स्वच्छता समिति मुजफ्फरपुर द्वारा विभिन्न प्रखण्डो में तिथिवार कैम्प आयोजन किया जाएगा। कुछ प्रखण्डो में आज भी कैम्प लगाए गए। इसके लिए फॉलोअप कैम्प की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है।मोतीपुर प्रखंड मुख्यालय में 11 अक्टूबर औराई में 12 अक्टूबर ,मीनापुर में 13 अक्टूबर को कैम्प लगाए जाएंगे।उक्त प्रखण्डो में फॉलोअप कैम्प क्रमशः 16,17 एवं 18 अक्टूबर को लगेंगे। वही 14 अक्टूबर को मुशहरी में जबकिं 15 अक्टूबर को कुढ़नी में कैम्प लगाए जाएंगे जिसका   फॉलोअप कैम्प का आयोजन 19 एवं 20 अक्टूबर को होगा।उक्त कैम्पो में योग्ग लाभुकों को भुगतान हेतु भौतिक सत्यापन एवं आधार अपडेशन के कार्य को संपादित किया जाएगा ताकि फॉलोअप कैम्प में शौचालय निर्माण के योग्ग लाभुकों का भुगतान की कार्रवाई की जा सके। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जिओ टैग अनुमोदित लाभुकों की पंचायत वार सूची प्रखंड समन्वयको को उपलब्ध कराएंगे।इस कार्य मे प्रखंड समन्वयकों के साथ विकास मित्र,टोला सेवक,कचहरी सचिव और किसान सलाहकारों की सहभागिता सुनिश्चित होगी।उक्त सभी कार्यो का अनुश्रवण संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे।कैम्प के आयोजन का उद्देश्य योग्ग लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान निर्धारित अवधि में करना है साथ ही जिओ टैगिंग के कार्य को गति प्रदान करना है।आज मोतीपुर प्रखंड में और गायघाट प्रखंड के लोमा पंचायत में इस हेतु कैम्प आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें