मुज़फ़्फ़रपुर,, पैक्स चुनाव 2019 को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग ने की अहम बैठक ।

मुजफ्फरपुर,

समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के तत्वाधान में आज  पैक्स चुनाव -2019  के सफल संचालन के मद्देनजर प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण -सह -कार्यशाला का आयोजन किया गया ।उक्त प्रशिक्षण -सह- कार्यशाला में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण,मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं शिवहर के उपविकास आयुक्त,एसडीएम, जिला सहकारिता पदाधिकारी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और सभी बीडीओ उपस्थित थे। कार्यशाला में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने उपस्थित सभी पदाधिकारियो का स्वागत किया और कहा कि आगामी पैक्स निर्वाचन को गंभीरता से लेते हुए अपने दायित्वो का निर्वहन ईमानदारी और पूरी पारदर्शिता के साथ करें।कार्यशाला में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अधिकारी रघुवंश कुमार सिन्हा, अनिरुद्ध सिंह और कुमार शांत रक्षित ने भाग लिया।उन्होंने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर चुनाव सम्पन्न होने तक पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पैक्स चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ, प्रखंड एवं जिला सहकारिता पदाधिकारियों ,सभी एसडीएम,डीडीसी को पैक्स चुनाव की प्रक्रिया की गहन जानकारी दी गई। नामांकन की प्रक्रिया, संवीक्षा के तौर-तरीके, चुनाव चिह्न का आवंटन, नामांकन के साथ संलग्न किए जाने वाले कागजात के बारे में भी जानकारी दी गई। पवार पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भी पैक्स चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही पदाधिकारियो के बीच पीठासीन पदाधिकारियो के लिए हस्तपुस्तिका तथा निर्वाचन हेतु मतगणना अनुदेश पुस्तिका  भी वितरित किया गया। मतदान केन्द्रों, मतदाता सूची के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी गई।कहा गया कि मतदाता सूची दुरुस्त हो। मतगणना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई। प्राधिकार के अधिकारियों ने स्पष्ठ रूप से अपनी बात रखते हुए कहा कि मतगणना का कार्य अत्यंत संवेदनशील होता है अतः इस कार्य मे अत्यंत सजगता,पारदर्शिता एवं शुद्धता बरतने पर बल दें।कहा कि ऐसे कार्यो से बचे जिससे निर्वाचन परिणाम विवादित हो जाय। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स चुनाव से संबंधित प्राधिकार के महत्वपूर्ण निर्देशों से भी अवगत कराया गया। मतगणना केन्द्र तथा बज्रगृह की स्थापना के संबंध में भी जानकारी दी गई। सरकारी सेवकों के आचरण एवं व्यवहार की भी जानकारी दी गई। मतपत्रों के मुद्रण के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी गई। मतदाता के पहचान के आधार के संबंध में भी बताया गया। मतदान संचालन प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार से दी गई।  मतदान दलों के गठन, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति,मतदाताओं की पहचान,विधि-व्यवस्था सम्बन्धी कानूनी प्रवधान इत्यादि के तौर-तरीके के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रपत्र एम-3 में नाम जोड़ने/हटाने नाम मे संशोधन प्रपत्र एम-4 के बारे में भी जानकारी दी गई।बताया गया कि दवा-आपत्ति का आवेदन समूह में नही देना है बल्कि अलग-अलग विहित प्रपत्र में आवेदन देना है।निर्विरोध निर्वाचन, नामांकन पत्र को अस्वीकृत करने के आधार के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रश्न और उत्तर का भी सेशन चला। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा  निर्वाचन से संबंधित अनेको प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर अधिकारियों द्वारा दिया गया ।कल दरभंगा,मधुबनी और समस्तीपुर जिला से जुड़े अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रथम सत्र में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें