मुज़फ़्फ़रपुर,,बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्सव सप्ताह का सुभारम्भ किया।

बाल दिवस उत्सव सप्ताह मनाया जायगा ।

 जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बाल अधिकारी उत्सव सप्ताह के शुभारंभ किया, इस मौके पर  उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपने चुप्पी तोड़ना होगा ,और बाल शोषण के खिलाफ बिगुल फूंकना होगा । बाल उत्सव 14 नवंबर से 20 नवम्बर तक किया जाएगा । जिला बाल संरक्षण इकाई मुजफ्फरपुर के सविधान में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है बाल शोषण के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। जाएगा। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी- उदय कुमार झा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता, डिबेट, नुक्कड़ नाटक, बाल अधिकार जरूरी संध्या चौपाल, 1098 का प्रचार-प्रसार ,क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से पूरे सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने रवाना किया । साथ ही श्री घोष द्वारा बच्चों के अधिकारों के संरक्षण एवं ,उनके साथ किसी भी प्रकार की उत्पीड़न के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही । ऐसी वातावरण निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई गई ।इस मौके पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं डीपीआरओ कमल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । एवं भव्य आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें