मुज़फ़्फ़रपुर, छात्राओं की हिम्मत से एक गुरुघंटाल गुरूजी की करतूत उजागर हुई ।

अभय कुमार श्रीवास्तव
एंकर :- बिहार के मुजफ्फरपुर में छात्राओं की हिम्मत से एक गुरूघंटाल गुरुजी की करतूत उजागर हुई है। वह एक निजी कॉलेजव में प्रोफेसर है। उसपर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें व बातचीत करने के आरोप हैं। परेशान छात्राओं ने उसे सबक सिखाने के लिए उसकी करतूतों का वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर दिया । घटना के सिलसिले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।छात्रा ने बताया कि वह दो सहेलियों के साथ बीते छह माह से कॉमर्स की कोचिंग कर रही है।कोचिंग सुरु होने के कुछ दिन बाद से प्रोफेसर ने अश्लील हरकत करनी सुरु कर दी।वे इसे नजर अंदाज करती रही।आरोप है कि प्रोफेसर डॉ. शीतल प्रसाद ट्यूशन आने वाली कई छात्राओं के साथ अश्‍लील व्‍यवहार करता था। उससे परेशान छात्राओं में से दो ने उसे सबक सिखाने की ठानी। फिर, मंगलवार को दोनों छात्राएं उनके घर गईं। उनमें से एक घर के बाहर रही तो दूसरी घर में पढ़ने के बहाने गई। उस वक्‍त प्रोफेसर की पत्नी घर में नहीं थीं। घर में छात्रा को अकेली पाकर प्रोफेसर ने जब अश्लील बातचीत व हरकतें शुरू कर दी तो पहले से तैयार छात्रा ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया।इसके बाद दोनों छात्राओं ने वीडियो अपने साथियों को दिखाया। फिर, सभी प्रोफेसर के घर पर आ धमकीं। हंगामा होता देख मोहल्ले के लोग भी जुट गए। माजरा जानकर आसपास के लोग छात्राओं के साथ हो गए। अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर सदर व काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उग्र छात्राओं को समझाकर शांत किया तो छात्राएं व उनके स्वजन प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। महिला पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर छात्राओं की भीड़ से आरोपित प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मौके पर छात्रा के सामने पूछ ताछ की।छात्रा ने प्रोफेसर के सामने ही अश्लील हरकत और बातो का साक्ष्य दिया।

बाईट-पीड़ित छात्रा

इस बाबत प्रोफेसर ने सफाई दी कि बकाया ट्यूशन फीस मांगने के कारण छात्राओं ने उसपर गलत आरोप लगाए हैं। हालांकि, छात्राओं के बनाए अपने वीडियो की बाबत उसने कुछ भी नहीं कहा।

बाईट-शीतल प्रसाद प्रोफेसर

वही एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि प्रोफेसर पर सदर थाना में एफआईआर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बाईट-जयंत कांत,एसएसपी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें