जंगली जानवर के आतंक के खिलाफ 20 दिसंबर के किसान प्रदर्शन में किसानों की होगी बड़ी भागीदारी

मुजफ्फरपुर
 राज्य के पूर्व मंत्री ई0अजीत कुमार ने रविवार को काँटी व मरबन प्रखंड के एक दर्जन गांवों में किसान मजदूरों को संबोधित करते हुए जंगली जानवर के आतंक के खिलाफ 20 दिसंबर को आहूत किसान प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता दिया।
                 उन्होंने क्षेत्र के बरौना, मठिया, वडकागाँव, भररा, साईन, मधुकर छपरा, पकरी, मधुबन यादव टोला आदि गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान- मजदूर अपने आप को पूरी तरह असहाय महसूस कर रहे हैं। वे जंगली जानवर के आतंक से इतना परेशान हो गए हैं की खेती छोड़कर दूसरा रोजगार तलाश रहे है। ई 0 कुमार ने किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि आप निराश ना हो अपने सम्मान व रोटी के लिए संघर्ष का रास्ता अख्तियार करें, हर हालत में आपके समस्या का निदान होगा । उन्होंने लोगों से कहा कि आप 20 दिसंबर को किसान प्रदर्शन में कृषि उपकरण कुदाल, खुरपी, हंसुआ लेकर आवे ताकि हम अपनी बातें सत्ता और शासन के समक्ष मुस्तैदी से रख सके। उन्होंने कहा की हम प्रदर्शन के पूर्व 10:30 बजे खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर इकट्ठा होंगे एवं अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।
          सभा की अध्यक्षता क्रमशः योगेंद्र राम रंजीत सिंह नागेंद्र गिरी राम दयाल सिंह सतनारायण चौरसिया महेश यादव ने किया। मौके पर राजू पासवान, परशुराम पंडित, मोहम्मद एजाज, परितोष कुमार, चंद्रिका ठाकुर, सुमन सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, चिंटू सिंह, अशोक साह, वैधनाथ पासवान,  राम सागर चौधरी, बालाजी, राहुल कुमार, विश्वनाथ प्रसाद चौरसिया, राकेश कुमार चौरसिया, भरत प्रसाद चौरसिया, रघुनाथ चौरसिया ,अनूप चौरसिया, रविंदर यादव, विष्णु यादव, राम इकबाल यादव, चूल्हाई यादव, बबलू राम, राम देनी राम, उपेंद्र ठाकुर, भोला साह, चुन्नू चौधरी, रूपेश झा, चंदन झा आदि ने लोगों को संबोधित करते हुए 20 दिसंबर के किसान प्रदर्शन में भारी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने काबिल किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें