मुज़फ़्फ़रपुर, सरेआम चलायी गोली एक्सिस बैंक में दिया लूट को अंजाम, अपराध रूकने का नाम नही।

   
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में अपराधियों ने बैंक गार्ड को गोली मारकर लूटे तकरीबन 20 लाख रुपए।
मुज़फ़्फ़रपुर जिला में सरेआम ही गोलीबारी कर अपराधी ने बैंक से लूटे तकरीबन 20 लाख रुपए और गार्ड को मारी गोली।बताया गया है कि आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधी ने दिया है घटना की अंजाम।घटना जिला के ही गायघाट थाना क्षेत्र के मैंठी स्थित एक्सिस बैंक की बताई गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी सिटी एसपी व एएसपी अमृतेश कुमार मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं।
बताया गया है कि अपराधी ने हथियार के बट से एक कंर्मी को किया है घायल।
मामले में एसएसपी जयन्त कांत ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपये की हुए हैं लूट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें