" मौर्य ध्वज एक्सप्रेस ,, मुजफ्फरपुर,मीनापुर प्रखंड के राघोपुर पंचायत में महादलित एवं भूमिहीन को सामुदायिक शौचालय तैयार कर हस्तांतरित किया गया ।

 मुजफ्फरपुर मीनापुर प्रखंड के राघोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में सामुदायिक शौचालय, समुदाय को हैंड ओवर किया गया। महादलित  टोलो  एवं भूमिहीन परिवार को शौचालय की सुविधा से युक्त किया जाना है। जिससे इनसभी को भी खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल सके । मुजफ्फरपुर जिले में प्रति पंचायत दो-दो यानी कुल 770 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है। इस संबंध में जिला समन्वयक रंजीत कुमार ने बताया कि जिले में  सामुदायिक शौचालय निर्माण का का कुल लक्ष्य 770 है ।  जिसके अनुरूप अभी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 150 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिसमें से 16 समुदायों को हस्तांतरित किया गया है । जबकि कुल 248 जगहों पर कार्य चल रहा है । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण कार्य की गति प्रभावित हुई थी। वर्तमान मे सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए, तथा मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य चल रहा है। तथा सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पुनः शुरू हो गया है । अतः जल्द ही लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा । उक्त निर्माण कार्य शुरू होने से   स्थानीय स्तर पर मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।
               संवाददाता  :-  मौर्य समाचार (मुज़फ़्फ़रपुर)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें