मुजफ्फरपुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करे केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग, रालोसपा देगा समर्थन, सभी गरीबों को दे ₹5000 का राहत : राजू कुशवाहा

मुजफ्फरपुर रालोसपा जिलाध्यक्ष राजू कुशवाहा सभी जरूरतमंदों को अभिलंब सरकार द्वारा ₹5000 की मदद दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पॉल्ट्री फार्म मालिकों को भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ है । उनके नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए। और कई छोटे-बड़े करोबारीयों को, बिजली बिल में वसूले जाने वाले फिक्सेशन चार्ज में छूट मिलनी चाहिए। एवं सब्जी उत्पादकों को लॉक डाउन की वजह से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है । इन्हें भी तत्काल राहत देना चाहिए। रालोसपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि, सरकार किसानों को जानबूझकर गेहूं फसल में हुए नुकसान के बदले इनपुट अनुदान नहीं दे रही है। जिससे किसान आहत है । एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अभी किसानों को सबसे ज्यादा मदद की आवश्यकता है। बीड़ी बनाने वाले मजदूर से लेकर रेडी ,पटरी पर काम करने वाले लोगों को भी न्यूनतम ₹5000 अनुदान देने की आवश्यकता है । ताकि उनकी जिंदगी ठीक-ठाक चल सके। आगे राजू कुशवाहा ने बताया कि रालोसपा की यह भी समझ है कि , बिहार में कोई भी आधारभूत संरचना के नहीं होने के कारण, करोड़ों लोगों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेश में पलायन करना पड़ता है। जिस कारण गरीब मजदूरोंं को असहनीय परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। जिसे लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात करते रहे हैं। यह सिर्फ एक ढकोसला था। क्योंकि जब से डबल इंजन की सरकार बनी है । तब से उन्होंने विशेष राज्य का मुद्दा उठाना ही बंद कर दिया। और अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे हुए हैं । नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं है , उन्हें सिर्फ अपने गद्दी की चिंता है। अब जनता उन्हें समझ चुकी है । की, नीतीश कुमार बिहार के हितेषी नहीं है । अगर होते तो 15 साल राज करने के बाद भी बिहार को कुछ नहीं दिए। आज भी हमारे बिहार से मजदूर पलायन कर रहे हैं। और आज जब हमारे बिहार वासियों को सरकार की मदद की आवश्यकता है। तो सरकार केवल घोषणाएं कर रही है । जमीनी स्तर पर कुछ नहीं दिख रहा है। कई मजदूर अपने घर लौटने के दौरान रास्ते में ही दुर्घटना के शिकार हो गए । लेकिन नीतीश सरकार को कोई होश नहीं है। की उन सभी के लिए बसों की व्यवस्था करवाई जाए ताकि सभी प्रवासी मजदूर सुरक्षित अपने घर लौट सके। देशभर से प्रवासी मजदूर लाखों की संख्या में बिहार लौट रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए। रालोसपा उनके इस मांगों को पुरजोर समर्थन करेगी । लेकिन यह केवल राजनीतिक स्टंट बनकर नहीं रह जाना चाहिए। मुजफ्फरपुर रालोसपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए रालोसपा हमेशा तैयार रहेगी ।
                          संवाददाता :- नीतीश कुमार
                              ( मौर्य ध्वज एक्सप्रेस)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें