मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी ने ईद उल फितर की सुभकामना दी,कोरेन्टीन सेंटर में लोगों ने ईद की नमाज अदा किया।

मुजफ्फरपुर,   ईद पर्व के शुभ मौके पर जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा विभिन्न प्रखंडों में चल रहे, क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित लोगो के इबादत के लिए , और नमाज अदा करने के मद्देनजर माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई । लगभग सभी केंद्रों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सरकार के निर्देश के आलोक में पुख्ता इंतजामात किए गए ।नमाज अदा करने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। केंद्रों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया ।रोजेदार जिन्होंने पवित्र रमजान के मौके पर एक महीने का रोजा रखा, उन्होंने आज ईद -उल- फितर की नमाज अदा की और जिले में अमन -चैन बना रहे इस हेतु खुदा से दुआ भी की ।केंद्रों में लोगों के लिए विशेष पकवान परोसा गया। भोजन में पूड़ी,खीर ,सब्जी और सेवइयां भी परोसी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि सामाजिक एकता ,भाईचारा और आपसी सौहार्द का पैगाम देता है ईद उल फितर का त्योहार। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें