मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण को लेकर की अहम बैठक ।।

मुजफ्फरपुर, समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह ने (कोविड 19) कोरोना  संक्रमण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त ,अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे एवं प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे ।जिलाधिकारी ने  क्वॉरेंटाइन केंद्र में आवासित प्रवासी श्रमिकों के लिए सुनिश्चित की गई व्यवस्था,आइसोलेशन केंद्र ,कोविड केयर सेंटर, स्क्रीनिंग तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वितरण किए जा रहे राशन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग ना केवल खुद मास्क पहने बल्कि अपने अधीनस्थ कर्मियों एवं आम जनता को भी मास्क पहने के लिए सदैव प्रेरित करते रहें। उन्होंने कहा कि मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग व्यवहार में शामिल करना अनिवार्य हो गया है।  कहा कि अब आत्मानुशासन साफ -सफाई ,सैनिटाइजेशन मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग आदि के साथ जिंदगी जीने की आवश्यकता है और यही हमारी सुरक्षा का सर्वोत्तम उपाय है ।जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने निर्देश दिया कि प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों से क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर निकलते समय श्रमिकों की विस्तृत स्क्रीनिंग करें।। होम Quarantine में रह रहे लोगों की भी नियमित निगरानी आवश्यक है ।इसका फ़ॉलोअप भी होता रहे। स्वास्थ विभाग उक्त कार्यों को गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें ।
ADV...
        www.mauryadhwajexpress.com
स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को निर्देश दिया गया कि भीड़- भाड़ में  एवं बाजार वाले क्षेत्रों में साफ -सफाई का पूर्ण ध्यान रखें।उद्योग विभाग, श्रम विभाग ,ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि प्रवासी श्रमिकों एवं पहले से रह रहे मजदूरों को हर हाल में रोजगार मुहैया कराने की कवायद की गति को बल दे ।क्वॉरेंटाइन केंद्र में रह रहे मजदूरों की स्किल सर्वे के कार्य में निरंतरता रखें। सरकार के निर्देश के आलोक में प्रत्येक घर को चार मास्क एवं एक  साबुन दिया जाना है ।इस संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि स्थानीय जनप्रतिनिधि जीविका से प्राप्त मास्क ही लोगों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने अपील किया किया कि जिनमे संक्रमण की थोड़ी भी आशंका है वे अपना जांच जरूर करवाये।         प्रो एक्टिव होकर प्रशासन को सहयोग करें तथा नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।।    
                            श्रोत :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें