मुजफ्फरपुर, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कंपनीबाग स्थित सिटीपार्क में जॉर्ज फर्नांडिस के प्रतिमा का अनावरण किया।
मुजफ्फरपुर, प्रख्यात समाजवादी नेता स्वर्गीय श्री जॉर्ज फर्नांडिस की आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण।। माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी प्रतिमा का किया गया अनावरण । स्थानीय सिटी पार्क में प्रख्यात समाजवादी नेता स्वर्गीय श्री जॉर्ज फर्नांडिस की प्रतिमा का अनावरण माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। साथ ही उन्होंने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। श्री जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती को प्रत्येक वर्ष राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।उक्त आलोक में कंपनी बाग स्थित सिटी पार्क में एक राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया जबकि स्थानीय स्तर पर उनके प्रतिनिधि के रूप में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ० चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित की गई। मौके पर उपस्थित सांसद अजय निषाद, एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ,नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि श्री जार्ज फर्नांडिस एक निर्भीक,निडर और दूरदर्शी नेता थे।वे गरीबों और हाशिये पर रहनेवाले लोगों के लिए प्रभावी आवजो में से एक थे। देश के लिए उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उक्त कार्यक्रम न्यूनतम उपस्थिति एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के कला जत्था के टीम के द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति भी की गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें