खासकर दलित पिछड़ा व गरीब बस्तियो मे ।इस दौरान श्री भारती द्वारा पारू पुलिस अंचल निरीक्षक दिगंबर कुमार ,पंदे पंचायत के सरपंच सह कुशवाहा समाज के नेता मुरली सिह कुशवाहा आदिवासी (गोंड) समाज के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार गोंड रतवारा गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता समाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ साह सहित आधे दर्जन से अधिक कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्र मास्क सेनिटाइजर आदि देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान भूपाल भारती ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने मे साहेबगंज व पारू प्रखंड के बीस हजार लोगों में मास्क, साबुन व करीब 250 कोरोना योद्धाओं के बीच सम्मान पत्र के साथ अंग वस्त्र, मास्क साबुन सेनिटाइजर आदि का वितरण किया जा चूका है।साथ हीं बताया कि कोरोना कि समाप्ति तक उनका जन-जागरण मुहिम अनवरत जारी रहेगा।इस अभियान मे उनकी टीम आमलोगों के बीच लगातार काम कर रही है।
संवाददाता :- अभिषेक मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें