कचरा डंपिंग पॉइंट रौतनिया को लेकर अहम बैठक , यह जमीन नगर निगम है। विरोध करने पर होगी F.I.R. दर्ज अभी तक 21 लोग नामजद 8 की हुई गिरफ्तारी ।

मुजफ्फरपुर, रौतनिया कचरा  डंपिंग पॉइंट को लेकर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत भी उपस्थित थे।इनके साथ नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, एवं पश्चिमी अनिल कुमार दास, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, डीपीआरओ कमल सिंह ,एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे ।शहर का कूड़ा /कचरा रौतनिया में नगर निगम की जमीन पर डंप किया जा रहा है। यह जमीन नगर निगम की है।बैठक में निर्णय लिया गया कि कचड़ा डंपिंग का कार्य बदस्तूर जारी रहेगा। बैठक में उपस्थित  सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा उक्त विषय पर विस्तारपूर्वक  विचार किया गया। स्थानीय स्तर पर जो कुछ समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया था। समन्वय समिति को विस्तारित करने का निर्णय बैठक में लिया गया ।जो भी समस्याएं सामने आएंगी  उनका तत्काल समाधान समन्वय समिति के माध्यम से  निकाला जाएगा ।कूड़ा /कचरा से खाद बनाने का कार्य कल से ही शुरू किया जाएगा ।इसके लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है। इसके तहत गीले कचरे को पिट में डालकर हवा ,प्राकृतिक नमी के सहारे खाद्य तैयार की जाएगी ।यह कवायद कल से ही प्रारंभ की जाएगी। लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बैठक में निर्देश दिया गया कि हाई मास्क लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि  बाउंड्री वॉल में जहां टूट-फुट है या जहां  मररमती की आवश्यकता है तत्काल मरम्मती की जाए। बाउंड्री वॉल को कटीले तार से घेरने का भी निर्देश दिया गया है ।इसके अतिरिक्त चारों तरफ सघन वृक्षारोपण शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बरसात तक शहर से रात्रि में ही कूड़ा का उठाव होगा एवं उसकी डंपिंग भी की जाएगी। बैठक में बताया गया कि मोटिवेटेड होकर  इस कार्य का विरोध करने वाले या इसकी मंशा रखने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 21 नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है ।जबकि 100 अज्ञात लोगों पर f.i.r. किया गया है। 8 की गिरफ्तारियां हुई हैं ।वाहन भी जप्त किए गए हैं। जो लोग सरेंडर नहीं करेंगे उनकी कुर्की जब्ती भी की जाएगी।  इस संबंध में बताया गया की उक्त स्थल पर महिला पुलिस बल के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।

                          संवाद श्रोत :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें