मधेपुरा , दिनांक 22-8-2020 दिन शनिवार को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर, मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आतंरिक परिवाद समिति सदस्य बिट्टू कुमार ने कहा कि रेलवे में अंग्रेजी को अनिवार्य करना ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को नौकरी में जाने से रोकने का नया सूत्र है । क्योंकि कुछ वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं का अच्छा रिजल्ट रहा है! वही एनआरए के गठन का एलान युवाओं के हाथों में लॉलीपॉप चॉकलेट जैसा है! केन्द्र सरकार की ओर से विभिन्न तरह के सरकारी नौकरीयों के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ( एनआरए) के गठन का एलान कर युवाओं के हाथों में लॉलीपॉप दिया है ।
विज्ञापन ........
क्योंकि भारत में करोड़ों युवा बेरोजगारी से त्रस्त है! सरकार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेकर छात्रों को गुमराह कर उसके हाथों में तीन (3 ) साल के लिए स्कोरकार्ड थमाने के लिए एनआरए का गठन कर रही है ।
क्योंकि भारत में करोड़ों युवा बेरोजगारी से त्रस्त है! सरकार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेकर छात्रों को गुमराह कर उसके हाथों में तीन (3 ) साल के लिए स्कोरकार्ड थमाने के लिए एनआरए का गठन कर रही है ।
विज्ञापन .........
फिर भी काॅमन एट्रेस टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद भी नौकरी पक्की नहीं होगी! क्योंकि उसके बाद फिर युवाओं एसएससी, बैंकिंग, रेलवे सहित , अन्य सेक्टर द्वारा ली जाने बाली परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा ।।
फिर भी काॅमन एट्रेस टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद भी नौकरी पक्की नहीं होगी! क्योंकि उसके बाद फिर युवाओं एसएससी, बैंकिंग, रेलवे सहित , अन्य सेक्टर द्वारा ली जाने बाली परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा ।।
संवाददाता :- प्रेम कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें