भजन सम्राट नरेंद्र चंचल के स्मृति में , श्रद्धांजलि सभा आयोजीत । कई लोक कलाकार एवं उपस्थित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर , एवं दो मिनट का मौन रखकर दिया श्रद्धांजलि ।।

बंदरा : प्रखंड क्षेत्र के घोसरामा शिवशक्ति मंदिर प्रांगण में रविवार को नवयुवक नाट्य कला परिषद सह सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में लोक कलाकारों द्वारा भजन सम्राट नरेंद्र चंचल के स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जहाँ सर्वप्रथम प्रखंड के लोक कलाकारों द्वारा श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। वहीं उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात उपस्थित लोक कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर एवं नरेंद्र चंचल के भजनों एवं निर्गुण को गाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शिवशक्ति मंदिर के प्रधान सेवक आनंद मोहन झा कहा नरेंद्र चंचल का जाना एक युग का अंत हो जाना है। उनके गाये भजनों को युग-युगांतर तक देखा और सुना जाएगा। वहीं पीआरओ कुन्दन कुमार ने कहा कि उन्होंने भारत ही नही पूरे विश्व मे अपनी एक अलग पहचान बनाई। वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उनको कमी कोई पूरा नही कर सकता। इस मौके पर अनमोल झा, सौरभ झा, संजीव ठाकुर, कुन्दन झा, मनीष ठाकुर, हरिओम झा, अवधेस ठाकुर, विनोद ठाकुर, गौतम, गौरव, संतोष ठाकुर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

                                संवाददाता - रौशन कुमार झा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें