चौदह नियोजन इकाई के शिक्षक चयन काउंसलिंग शिकायत के बाद रद्द, समीक्षोपरांत होगा चयन, हड़कम्प।
छठे चरण के शिक्षक नियोजन अंतर्गत 12 जुलाई 2021 को आयोजित प्रखण्ड स्तरीय काउंसलिंग कैंप के माध्यम से शिक्षक अभ्यर्थियों के चयन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने के खिलाफ छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार के शिकायत के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर ने चौदह पंचायत नियोजन इकाई के काउंसलिंग को रद्द कर, गलत चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र वापस करने का आदेश दिया गया है साथ ही 12 जुलाई को सम्पन्न शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की समीक्षा विहित प्रपत्र में कर संशोधित सूची की मांग तीन दिनों के अंदर करने का निदेश दिया गया है।
मालूम हो कि काउंसलिंग में धांधली कर रोस्टर का पालन नहीं किया गया और गलत अभ्यर्थियों का चयन किए जाने के मामले में अमरेन्द्र कुमार ने जांच की मांग करते हुए दोषी पदाधिकारी के ऊपर भी कार्रवाई की मांग की थी।
उन्होंने पत्र के माध्यम से यह बताया कि वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-21 अंतर्गत काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके अंतर्गत 12 जुलाई 2021 को पूरे बिहार में पंचायत शिक्षकों के नियोजन हेतु प्रखंड स्तर पर काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें वैसे पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई शामिल हुए जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों का आवेदन नहीं आया था या फिर दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए पद ही रिक्त नहीं था। ऐसे चिन्हित पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य सचिव के द्वारा काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों का चयन सूची जिला शिक्षा कार्यालय को समर्पित किया गया है। पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई से प्राप्त चयन सूची को जिला कार्यालय के द्वारा जांचोंपरांत जिले के एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड किया गया। अपलोड किए गए चयन सूची के अवलोकन से प्रतीत होता है कि पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य सचिव के द्वारा विभागीय दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया, जिसमें जिले के कुल 14 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों में सकरा प्रखण्ड के चंदनपट्टी में चयनित अभ्यर्थी भारती कुमारी 66.79% URF एवं दीपशिखा कुमारी 68.64% EBCF में URF का चयन गलत, मड़वन उर्फ अजीज नगर पंचायत में चयनित अभ्यर्थी रीना कुमारी 67.66% URF एवं चंचला कुमारी 74.45% BCF में URF का चयन गलत, कुढनी प्रखण्ड में अख्तियारपुर पड़ेया पंचायत में चयनित अभ्यर्थी पवन कुमार 72.92% UR एवं कुमारी दीपांशी 73.73% EWSF में UR का चयन गलत, मोतीपुर प्रखण्ड के जहाँगीरपुर पंचायत में चयनित अभ्यर्थी कृष्ण कन्हैया 70.33% UR एवं चंदन कुमार 72.18% EBC में UR का चयन गलत, साहेबगंज प्रखण्ड में विशुनपुर कल्याण पंचायत में चयनित अभ्यर्थी सुमन कुमारी 65.69% URF एवं स्वीटी कुमारी 70.85% EBCF में URF का चयन गलत, हुस्सेपुर पंचायत में चयनित अभ्यर्थी पंकज कुमार 72.55% UR एवं लोकेश कुमार 74.58% SC में UR का चयन गलत, कटरा प्रखण्ड के धनौर पंचायत चयनित अभ्यर्थी चांदनी कुमारी 71.61% UR एवं बादल कुमार 72.86 EBC में UR का चयन गलत, साथ ही इसी पंचायत में चयनित अभ्यर्थी वासंती कुमारी 68.33% UR एवं चंदा कुमारी 69.21% SCF में UR का चयन गलत, मड़वन प्रखण्ड के मकदुमपुर कोदरिया पंचायत में चयनित अभ्यर्थी प्रियंका कुमारी 70.89% URF एवं पूजा कुमारी 72.34% EBCF में URF का चयन गलत, मड़वन प्रखण्ड के झबड़ाशेख पंचायत में चयनित अभ्यर्थी प्रेम शंकर श्रीवास्तव 75.50% UR एवं दिलीप कुमार 76.84% BC में UR का चयन गलत, कांटी प्रखण्ड के साईन पंचायत में चयनित अभ्यर्थी सोनम कुमारी 65.78% UR एवं ज्योति 72.51% URF में UR का चयन गलत वहीं इसी पंचायत में चयनित अभ्यर्थी अन्नू कुमारी 60.30% UR एवं कोमल 67.48% URF में UR का चयन गलत, मानिकपुर नरोत्तम पंचायत में चयनित अभ्यर्थी अभिलाषा कुमारी 71.50% UR एवं चांदनी कुमारी 69.00% UR अंशु प्रिया 76.77% BCF में एक UR का चयन गलत, मणि फुलकाहाँ पंचायत में चयनित अभ्यर्थी मिनी कुमारी 66.90% UR एवं श्वेता किरण 73.00% EBCF में UR का चयन गलत, बहुआरा पंचायत में चयनित अभ्यर्थी राजीव सुमन 66.20% EBC एवं रागिनी कुमारी 66.95% EBCF में EBC का चयन गलत एवं बकटपुर पंचायत में चयनित अभ्यर्थी ओमी कुमारी 63.03% URF एवं अमृता भारती 67.52% SCF में URF का चयन गलत प्रमाणित किया गया था।
काउंसलिंग में हुए धांधली के खिलाफ आवाज़ उठाकर योग्य उम्मीदवारों के साथ न्याय कराए जाने के इस उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सह छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार को अधिवक्ता रमाशंकर राय ,अधिवक्ता अभिमन्यु यादव,अधिवक्ता सह जिला मीडिया प्रभारी अजय रंजन , धर्मेंद्र कुमार,शम्भू कुमार,कमल किशोर रजक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें