रामगढ़वा पूर्वी चम्पारण - स्थानीय ब्लाक रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पटनी शाखा में बुधवार को पासबुक प्रिंटिंग कियोस्क मशीन का बुधवार को सुगौली विधायक इंजीनियर शशि भूषण सिंह व शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार अरुण ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। और इस मशीन को ग्राहकों को समर्पित किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार अरुण ने विधायक श्री सिंह को बुके देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात विधायक ने उपस्थित खाता धारियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेंट्रल बैंक देश की अग्रणी बैंक है। रामगढ़वा में इसकी तीन मुख्य शाखाएं हैं। पासबुक प्रिंटिंग मशीन के लग जाने से बैंक में अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं होगी। सेंट्रल बैंक के किसी भी शाखा के ग्राहक यहां आकर स्वयं अपनी पासबुक प्रिंट कर सकते हैं।
वही पटनी शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार अरूण ने बताया कि ग्राहक अपनी सुविधानुसार 24 घंटे में कभी भी ओटीपी या बारकोड के माध्यम से इस मशीन का इस्तेमाल कर अपनी पासबुक अपडेट कर सकेगें और अपनी अनमोल समय की बचत कर सकेगें। उन्होंने कहा कि कोरोना को मद्देनजर रखते हुए जब भी बैंक कार्य के लिए आएं तो मास्क लगाकर ही बैंक में प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि पासबुक प्रिंटिंग कि ओस्क मशीन लगाने का मुख्य श्रेय रिजनल मैनेजर अनिल अग्निहोत्री को जाता है।
मौके पर सहायक प्रबंधक रवीन्द्र चौधरी ,सुजीत कुमार, रंभा देवी ,सुरेश राम, झुनू पांडेय, पूर्व मुखिया नुरुल ऐन, मनु सिंह,अमित सिंह,अर्जुन कुमार गिरी,बबलू सिंह ,सीमा देवी तथा मुरारी सिंह सहित सभी बैंक कर्मी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संवाददाता :- डी• एन• कुशवाहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें