सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा ठंड से ठिठुरते हुए आम जनों को राहत देने के लिये किया गया अलाव का व्यवस्था ।

मौर्य ध्वज एक्सप्रेस,
सुगौली पूर्वी चंपारण- स्थानीय लोगों के हर समय सेवा कार्य में तत्परता से आगे बढ़कर कार्य करने वाली, सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा एक बार फिर से कड़ाके के ठंड से आम जनों को राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था का शुभारंभ, मंगलवार को अहले सुबह सुगौली थाना के मुख्य गेट से थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल, चैंबर के अध्यक्ष अशोक कुमार, तथा जिला शांति समिति के सदस्य नूरहोदा कुरैशी के द्वारा आग जलाकर किया गया। इस मौके पर सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि "नर सेवा ही नारायण सेवा है" इस कथन को चरितार्थ करते हुए सुगौली व्यवसायिक संघ हर समय लोगों के सेवा में आगे रहता है। और आज एक बार फिर से इस कड़ाके के ठंड को देखते हुए आम जनों को राहत देने के लिए सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा अलाव की व्यवस्था कर शुभारंभ किया गया। जबतक ठंड की ऐसी हालत रहेगी तबतक सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा नगर के हर मुख्य स्थल पर अलाव का व्यवस्था किया जाएगा ताकि सुगौली प्रखंड एवं नगर के हर जरूरतमंद व्यक्ति को ठिठुरते हुए ठंड से बाजार आने पर  राहत मिल सके।साथ ही श्री कुमार ने बताया कि आज अलाव का व्यवस्था सुगौली थाना मुख्य गेट, बजरंग धाम,सुगौली बाजार मदरसा,बाबा जयराम दास दास मार्केट,सुगौली राष्ट्रीय राजमार्ग NH-28 स्थित ताज बाबु चौक, सुगौली हॉस्पिटल तथा सुगौली रेलवे स्टेशन चौराहे पर किया गया है। वहीं इस मौके पर पधारे सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल ने इस लोक कल्याणकारी पुनीत कार्य को करने के लिए सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की है। इस अवसर पर सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अभिषेक मोदी, दिवाकर शर्मा, कुनाल कुमार, दिनेश अग्रवाल, दुर्गा भास्कर, राम जानकी मंदिर के पुजारी जी तथा सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्य तथा नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

                            संवाददाता :- डी• एन• कुशवाहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें