अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 मार्च को 3:00 बजे से 6:00 शाम तक स्थानीय आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इसके साथ ही लोकगीत, समूह लोक नृत्य ,शास्त्रीय वादन सुगम संगीत ,पारंपरिक लोकगीत/ नृत्य ,शास्त्रीय गायन इत्यादि की प्रस्तुति मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा की जाएगी । कार्यक्रम के सफल आयोजन के मद्देनजर वरीय उप समाहर्ता विवेक कुमार को नोडल पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी को संयोजक बनाया गया है। इस संबंध में जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि 8 मार्च को जिले में कई कार्यक्रम महिला दिवस के अवसर पर कराए जाएंगे। साथ ही आम्रपाली ऑडिटोरियम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी ।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें