स्वाति गैंगरेप और हत्या मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की भाकपा(माले) ने किया मांग ।

समस्तीपुर , उजियारपुर थानाकांड संख्या - 309/022 की उच्चस्तरीय जांच के मांग को लेकर भाकपा(माले) ने जिला मुख्यालय में एसपी के समक्ष प्रदर्शन कर न्याय की मांग किया । भाकपा(माले) ने उजियारपुर थानाध्यक्ष और दलसिंहसराय डीएसपी पर अपराधी एवं माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप।
समसतीपुर , 17 अक्टूबर 2022 । भाकपा (माले) जिला कमेटी के बैनरतले माल गोदाम चौक समस्तीपुर से उजियारपुर स्वाति गैंगरेप और हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भाकपा (माले) की उजियारपुर इकाई का दमन करने की नियत से शराब माफियाओं -अपराधियों को संरक्षण देने वाले दलसिंहसराय के डीएसपी और उजियारपुर के थाना प्रभारी पर तत्काल सख्त कारवाई करने, उजियारपुर थाना रेप व हत्याकांड -309/022 की उच्चस्तरीय जांच एवं उस परिवार को प्रशासनिक सुरक्षा देने, नामजद अभियुक्त अपराधी और भाजपा नेता को गिरफ्तार करने, 9 अक्टूबर को उजियारपुर थाना में और इर्द -गिर्द हरबे हथियार व मास्क पहने उपस्थित गैर कानूनी भीड़ की जांच बीडीओ के आधार पर करने तथा अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने, स्थानीय बाजार में थानाध्यक्ष द्वारा दुकानों के सीसीटीवी को क्यों बंद कराया गया और थाना का सीसीटीवी चालू था कि नहीं इसकी जांच करने,जिला में बलात्कार और हत्या की जो भी घटनाएं सामने आई है उसकी समग्र जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी करने, उजियारपुर के सातनपुर इलाके में सेक्स रैकेट और लड़की सप्लाई गिरोह की जांच हेतु कमेटी गठित कर कारवाई करने, समस्तीपुर में हत्याकांडों के सभी मामलों की जांच और अपराध की स्थिति पर जिला प्रशासन से स्वेत -पत्र प्रकाशित करने, थिएटर में निशांत हत्याकांड के खिलाफ जनएच जाम को लेकर उजियारपुर थानाकांड संख्या -333/022 को वापस लेने और भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य एवं कमला पंचायत की मुखिया फिरोजा बेगम और प्रखंड कमेटी सदस्य रेवती रमण चौधरी पर थाना प्रभारी द्वारा बदले की कारवाई के तहत दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह,जीवछ पासवान, अमित कुमार, महावीर पोद्दार, जिला कमेटी सदस्य अनिल कुमार, जयंत कुमार, फिरोजा बेगम, मनीषा कुमारी, महेश कुमार सिंह,रौशन कुमार यादव, राजकुमार पासवान,सुनिल कुमार,लोकेश राज, राजकुमार चौधरी, उपेन्द्र राय, खुर्शीद खैर,फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्यनारायण महतो,शिवजी राय, रामचंद्र प्रधान, किशोर राय , आफताब आलम, उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में स्टेशन रोड, रामबाबू चौक से गुजरते हुए जूलूस चीनी मिल चौक पहुंच कर ओवरब्रिज से गुजरते हुए स्टेडियम गोलंबर के सामने से जिला मुख्यालय के सामने पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन और घेराव कर उपर्युक्त मांगों पर तत्काल सख्त कारवाई करने की मांग किया गया है। 
जिला मुख्यालय गेट पर आयोजित घेराव सभा की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने करते हुए सभा संचालन की जिम्मेदारी उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान को दिया गया। सभा को जीवछ पासवान, आफताब आलम,मो० अलाउद्दीन, रामचंद्र प्रधान, सैयदुल जफर अंसारी, चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, शंकर यादव, रामभरोश राय, विजय कुमार राम,शमीम मंसूरी,दीलीप कुमार राय, मो०फरमान, रौशन कुमार यादव, मनीषा कुमारी, सुनील कुमार, महेश कुमार आशिफ होला, सुरेश पंडित आदि ने संबोधित किया। अन्त में, पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यालय डीएसपी को मांग पत्र सौंप कर अग्रेत्तर कारवाई के लिए वार्ता किया।

                           टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें