दिल्ली, विशिष्ट कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य ने तीन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल एवं राजस्थान संस्कृत विवि की पूर्व कुलपति प्रो.अनुला मौर्य के एमओयू प्रस्ताव को दी मंजूरी।

दिल्ली , विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा प्राप्त खबरों के मुताबिक चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी,डेलावारे,यूएसए के एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. डॉ. विश्व नाथ मौर्य (Executive Vice Chancellor Professor Emeritus Dr. Vishwa Nath Maurya) ने तीन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डॉ.अनुला मौर्य के द्वारा एमओयू प्रस्ताव को छात्र - छात्राओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध में प्रोत्साहन और संवर्धन के लिए सहर्ष स्वीकार कर लिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज की वर्तमान प्रिंसिपल प्रो.अनुला मौर्य ( Prof. Dr. Anula Maurya) इसके पूर्व जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर की तेज तर्रार और लोकप्रिय कुलपति (Vice Chancellor) भी रह चुकी हैं। गौरतलब है कि प्रो.अनुला मौर्य को बतौर कुलपति अपने तीन साल के कार्यकाल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। भारतीय संस्कृति और भारतीय भाषाओं के विकास के लिए दिए गए योगदान को दृष्टिगत रखते हुए बतौर कुलपति प्रो.अनुला मौर्य (Vice Chancellor Prof. Dr. Anula Maurya) को स्विटजरलैंड के जिनेवा में 2020 में आयोजित कार्यक्रम में इंटरनेशनल वुमेन्स क्लब की चेयरपर्सन मिशेल बोउलाडे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंतरराष्ट्रीय असाधारण महिला सम्मान (International Extraordinary Women Award) से सम्मानित किया था। प्रो.अनुला मौर्य पूर्व मंत्री एवं लोकसभा /राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री बुद्ध प्रिय मौर्य (Ex Minister and MP Late B.P. Maurya) की बेटी हैं और उनके पिताजी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी ( INCP) के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) के पद पर रहते हुए सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाया था एवं कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आपको बता दें कि अपने यशस्वी पिता स्वर्गीय श्री बुद्ध प्रिय मौर्य जी की तरह प्रोफेसर डॉ.अनुला मौर्य (Prof. Dr. Anula Maurya) भी राजनीतिक क्षेत्र के बजाय शिक्षा क्षेत्र में 'निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और उन्होंने अपने संरचनात्मक कार्यों के जरिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय शिक्षाविद्, प्रोफेसर एवं कुलपति के रूप में ख्याति प्राप्त किया है।
उक्त क्रम में उल्लेखनीय है कि विगत सितंबर 2022 में भारत सरकार , नई दिल्ली के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (National Assesment  and Accreditation Council), बंगलौर द्वारा एक्रेडिटेड बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,झांसी के एकेडमिक एंड रिसर्च डायरेक्टर प्रो. एस. पी. सिंह की मध्यस्थता में बीयू झांसी के कुलपति प्रो.मुकेश पाण्डेय (Bundelkhand University's Vice Chancellor Prof. Mukesh Pandey) के द्वारा तीन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के हितो को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान प्रिंसिपल प्रो.अनुला मौर्य ने चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलाबारे यूएसए के एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) विश्व नाथ मौर्य से संपर्क करके चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी ,डेलावारे,यूएसए समेत क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल,सांता क्रुज, अर्जेंटीना (साउथ अमेरिका) और वेस्ट कोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड  आर्ट्स, डेलावारे, यूएसए के तीन अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू एग्रीमेंट के लिए दिनांक 16 अक्तूबर 2022 को प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी देते हुए उक्त अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के विशिष्ट कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य (Distinguished Vice Chancellor Professor Emeritus  Dr. Vishwa Nath Maurya) ने एमओयू एग्रीमेंट के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज, दिल्ली में कार्यक्रम के आयोजन पर विचार विमर्श किया है। ऐसी खबर सामने उभर कर आई है कि जल्द में ही एमओयू एग्रीमेंट प्रोग्राम की तिथि निर्धारित करके प्रभारी संथाध्यक्षों और प्राधिकारियों के द्वारा हस्ताक्षर किए जायेंगे। उक्त तीनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को विज्ञान, तकनीकी, अभियांत्रिकी , मैनेजमेंट, कॉमर्स, लॉ और आर्ट्स सभी संकायों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा हासिल करने और उत्कृष्टतम शोध करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। छात्रों और शिक्षकों के उज्वल भविष्य को लेकर कालिंदी कॉलेज, दिल्ली की वर्तमान प्रिंसिपल प्रो.अनुला मौर्य के कुशल नेतृत्व में संरचनात्मक कार्य की दिशा में किए गए प्रयास को सभी संबंधित लोगों ने सराहा है। प्रोफ़ेसर डॉ.अनुला मौर्य के एमओयू प्रस्ताव पर क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल, सांता क्रुज,अर्जेंटीना (साउथ अमेरिका) के वाइस चांसलर और चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रो -चांसलर, यूनेस्को लॉरिएट प्रो. बशीरु अरेम्यू ( CUICI Vice Chancellor & CIDVU's Pro -Chancellor, UNESCO Laureate Prof. Dr. Bashiru Aremu) ने भी  प्रसन्नता जताया है और एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य एवं प्रो. अनुला मौर्य के द्वारा वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षा और शोध के विकास एवं संवर्धन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना किया है और शिक्षा जगत में इसे उच्च स्तरीय महत्वपूर्ण कदम मानते हुए दोनों को साभार धन्यवाद व्यक्त किया है।शीर्ष एशियाई अमेरिकी विश्वविद्यालय के विशिष्ट कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य (Top Asian American Distinguished Professor and Vice Chancellor Prof. V N Maurya) ने इंटरनेशनल कोलाबोरेशन के जरिए विशेषकर भारतीय विश्वविद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से उत्कृष्टतम शिक्षा और शोध की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष ध्यान दिया है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को भी विदेशी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से डुअल सर्टिफिकेशन के साथ डुअल डिग्री मिल सके और विश्व के किसी प्रतिष्ठित  संस्थान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए सेवा कर सकें।

                               टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें