*जो लोग श्री श्री ठाकुर जी की दीक्षा ग्रहण कर उनकी नीति- विधि यजन याजन इष्टभृति नियम का पालन करते हैं, उनके जीवन में नहीं आता है लोग,शोक व ग्रह दोष आदि: अशोक चौरसिया*
*डी एन कुशवाहा संरक्षक -मौर्य ध्वज एक्सप्रेस*
*रक्सौल-* आज दिनांक 25 जनवरी 2026 रोज रविवार को रक्सौल मौजे निवासी राम निवास प्रसाद उर्फ बच्चू दादा के निवास स्थान पर परम पिता, कल्कि अवतार, अवतारी एवं कारण पुरुष, सद्गुरु, युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के सत्संग का आयोजन सह प्रति ऋत्विक अशोक कुमार चौरसिया दादा के नेतृत्व में श्रद्धा-भक्ति के साथ किया गया। सत्संग की शुरुआत शंखनाद एवं श्री राम जानकी म्यूजिकल ग्रुप के नरेश व्यास जी द्वारा श्री श्री ठाकुर जी की उद्बोधिनी भजन से हुई। तत्पश्चात जूही राज व्यास, रामजीत पासवान दा, कौशल मां, तथा अमृता अनमोल मां सहित अन्य ठाकुर भक्तों ने ठाकुर भक्ति से ओत-प्रोत होकर एक से बढ़कर एक भजन गाकर आगत श्रद्धालुओं एवं ठाकुर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस अवसर पर सत्संग को संबोधित करते हुए सह प्रति ऋत्विक अशोक कुमार चौरसिया दादा एवं डी एन कुशवाहा ने श्री श्री ठाकुर जी की दीक्षा एवं इष्टभृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की जो भी मानव ठाकुर जी की दीक्षा ग्रहण कर उनकी नीति- विधि यजन, याजन और इष्टभृति नियम का पालन करते हैं, उनके जीवन में कभी रोग,शोक, ग्रह- दोष इत्यादि का वास नहीं होता है। दोनों वक्ताओं ने इष्ट चर्चा के दौरान कहा कि जो लोग ईमानदारी पूर्वक ठाकुर जी का काम करते हैं उनके जीवन में आए दिन चमत्कार होते रहता है। मौके पर लक्ष्मीकांत पटेल दा, विभाष दा, राधेश्याम रसिया दा, संजीत सिंह दा,जनक दा, प्रोफेसर दा तथा कौशल दा सहित रामगढ़वा, रक्सौल एवं बीरगंज के अन्य मां एवं गुरु भाईगण उपस्थित थे।
*🙏🌹वंदे पुरुषोत्तमम्! जय गुरु!🌹🙏*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें