*71 वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस*
डॉ.बिपिन बिहारी मौर्य, को-ऑर्डिनेटर मौर्य ध्वज एक्सप्रेस, बिहार।
मोतिहारी। 71 वीं वाहिनी एसएसबी मोतिहारी के द्वारा वाहिनी परिसर में 77 वाँ गणतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रफुल्ल कुमार ने महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल के संदेश को पढ़कर किया और सभी बलकर्मियों को 77 वें गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम के 150 वर्ष' पूरे होने के उपलक्ष में “वंदे मातरम” गीत के इतिहास और उसके राष्ट्रीय महत्व पर प्रेरणादायक भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक रहा है और आज भी देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करता है| गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कमांडेंट महोदय ने बताया कि एस.एस.बी. सीमा पर तैनात होकर अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रही है। इस दौरान वाहिनी ने सीमा पर हो रहे अवैध तस्करी को रोकने, कोर एरिया जब्ती और अन्य महत्वपूर्ण जब्ती करने का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त वाहिनी ने सीमा के लोगों के लिये नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए नि:शुल्क तरह-तरह के कौशल विकास प्रशिक्षण करवा रही है, जिससे लोग स्वावलंबी हो रहे हैं और अपना जीवन सुधार रहे हैं। इस 77 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर वाहिनी की परेड टीम ने पूर्वी चंपारण जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस परेड में भाग लेकर वाहिनी को गौरवान्वित किया है तथा सीमावर्ती चौकियों के द्वारा बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ध्वजारोहण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को 'वंदे मातरम के 150 वर्ष' पूरे होने के उपलक्ष में “वंदे मातरम” गीत के इतिहास और उसके राष्ट्रीय महत्व के बारे में जागरूक किया गया।तथा बच्चों, APF नेपाल और अन्य प्रशासनिक विभागों के बीच मिठाई वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री नीरज कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री संतोष कुमार (उप कमांडेंट), श्री सतीश कुमार गुप्ता (उप कमांडेंट), श्री विश्वजीत तिवारी(उप कमांडेंट),श्री उपेन्द्र सिंह डांगी (उप कमांडेंट), श्री दीपक कुमार (सहायक कमांडेंट/संचार) और बड़ी संख्या में वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें