संवाददाता :- प्रेम शंकर
मुजफ्फरपुर के सभी विधायकों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम अनुसंशा पत्र, अतिथि शिक्षकों को स्थायीकरण एवं 60 वर्ष सेवाकाल करने के लिए मिला विधायकों का साथ ।
मुजफ्फरपुर अतिथि शिक्षकों को स्थायीकरण एवं 60 वर्ष का सेवाकाल सुनिश्चित करने के लिए मुजफ्फरपुर के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम अनुसंशा पत्र दिया है । सभी विधायकों ने माना है कि +2 में अतिथि शिक्षकों के आने के बाद बिहार में +2 के रिजल्ट में गुणात्मक सुधार हुआ है । सभी विधायकों का अनुशंसा पत्र एकत्र करने वाले , उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष हिमांशु राज ने सभी विधायकों का धन्यवाद किया । अनुसंशा पत्र देने वाले विधायकों में सुरेश कुमार शर्मा, बेबी कुमारी, केदार गुप्ता, महेश्वर प्रशाद यादव, मुन्ना कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, रामविचार राय, नंद कुमार यादव, लालबाबू राम एवं अशोक चौधरी सहित सभी विधायकों के अलावा विधान परिषद - देवेश चंद्र ठाकुर ने दिया । उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अतिथि शिक्षक नें हड़ताल व कोरोना काल मे अपने जान की परवाह किए बगैर ससमय कॉपी का मूल्यांकन कर , समय पर परीक्षाफल प्रकाशित करने में सरकार को बड़ा सहयोग दिया है । एवं कोरोना जैसी महामारी में भी कम किया है । आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब नीतीश सरकार को भी अतिथि शिक्षकों के लिए फैसला लेने का समय आ गया है । कि इन शिक्षकों की सेवा काल 60 वर्ष करते हुए इनको नियमित कर दिया जाय । हम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा करते हैं । जिसके समर्थन में मुजफ्फरपुर जिला के सभी अतिथि शिक्षक ने भी, एक साथ सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Very good news
जवाब देंहटाएं