औराई पूर्व विधायक ने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलने के साथ , लोगों को बहरूपिया से बचने का भी सलाह देते हुए नजर आए ।।

मुजफ्फरपुर......…...
औराई के पूर्व भाजपा विधायक रामसूरत राय ने 3 अक्टूबर को भरथुआ पंचायत के भरथुआ ग्राम से अपने जनसंपर्क अभियान कि शुरूआत किया । संजीत साहनी के अध्यक्षता में चल रहे इस जनसंपर्क अभियान के दौरान, रामसूरत राय जी ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कीये । उन्होंने ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा कि बहुरूपिए लोगों से सावधान रहें। जिस पार्टी के विधायक ने पिछले 5 साल में काम नहीं किया, अब उसी पार्टी के गठबंधन के दूसरे लोग आप से वोट मांगने आएंगे। केवल नेता का चेहरा बदल जाएगा, लेकिन पार्टी और गठबंधन पुराना वाला ही रहेगा । मतलब जनता को भ्रमित करने के लिए केवल डिब्बा बदल जाएगा । लेकिन अंदर में सामान वही पुराना वाला ही रहेगा । ऐसे छल-प्रपंच से जनता को सावधान रहना है । बहुरूपिए लोगों के झांसे में नहीं आना है। आगे रामसूरत राय ने सड़क से गुजरने वाले लोगों से भी बातचीत करते नजर आए । 

                             संवाददाता :- प्रेम शंकर कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें